top of page
Search
  • alpayuexpress

एसपी साहब!...हिस्ट्रीशीटर मांग रहा है रंगदारी,कहां है आप की कानून व्यवस्था,कासिमाबाद कोतवाली थाना में नहीं दर्ज हो रहा हैं मुकदमा

एसपी साहब!...हिस्ट्रीशीटर मांग रहा है रंगदारी,कहां है आप की कानून व्यवस्था,कासिमाबाद कोतवाली थाना में नहीं दर्ज हो रहा हैं मुकदमा


⭕कासिमाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद,ग्राम प्रधान को फावड़े से मार कर किया लहूलुहान।


सितम्बर बुधवार 4-9-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डाही के वर्तमान प्रधान दिवाकर सिंह को एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। आपको बता दें कि रोज रोजमर्रा की तरह ग्राम प्रधान अपने नियमित कार्य हेतु भट्टे पर मौजूद थे इस दौरान सोनू नाम के एक युवक ने ग्राम प्रधान से कहा सुनी के दौरान फावड़ा से जानलेवा हमला कर दिया ‌।इस मामले में ग्राम प्रधान ने कासिमाबाद कोतवाली थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ,वहीं ग्राम प्रधान ने बताया है। की गाव का ही रहने वाला सोनू नाम का एक युवक जो कि इससे पूर्व में भी एक दलित ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में 10 वर्ष की जेल से छूटा हुआ ‌।

जिसके बाद रंगदारी मांगने लगा रंगदारी न देने के तट पश्चात युवक ने वर्तमान ग्राम प्रधान को फावड़ा से मारकर लहू लहान कर दिया है। यह थाना कोतवाली कासिमाबाद का हिस्ट्रीशीटर भी है। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि कासिमाबाद कोतवाली थाना अध्यक्ष इस मामले में मुकदमा लिखने से कतरा रहे हैं।

47 views0 comments

Comments


bottom of page