एसपी साहब आप की कोतवाल हुई बेलगाम!...सीनियर सिटीजन अधिवक्ता ने कोतवाल पर लगाया बदतमीजी का आरोप, शिकायतकर्ता पर क्रॉस किया केस

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा कोतवाल पर सीनियर सिटीजन अधिवक्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए जखनिया दी तहसील बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर उच्च अधिकारियों से जांच करने और कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी यति ने कहा कि 13 नवंबर को शाम को मंझनपुर चट्टी के पास मेरे भतीजे को आधे दर्जन लोगों ने
पंच से मारकर घायल कर दिया। 14 नवंबर को भुडकुड़ा थाना में प्राथमिक दी तो कोतवाल ने कहा कि अपराधियों को पहले पकड़ेंगे तब प्राथमिक और मेडिकल होगा। मेरे द्वारा कहे जाने पर की प्राथमिक तो दर्ज हो जाना चाहिए क्योंकि घायल आपके सामने है तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप जाइए पुलिस अपना काम कर रही है ।पुलिस आपके लिए बैठी नहीं है । दूसरे दिन गया तो थाना प्रभारी ने कहा कि लिखकर मुलजिमों का नाम बताइए तथा उसमें एक ग्राम प्रधान के लड़के का नाम डालने पर कोतवाल भड़क गई और अनाप-शनाप डाटने लगी। तथा महिला को बुलाकर जबरदस्ती क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया। अधिवक्ता रामजी यति ने कहा कि बार एसोसिएशन उच्च अधिकारियों से मिलकर नया संगत कार्रवाई करने और कोतवाल पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है इसकी सत्यता कराते हैं।
Comments