- alpayuexpress
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कक्ष,सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क के जीर्णोद्धार का फीता काटकर किया उद
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कक्ष,सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क के जीर्णोद्धार का फीता काटकर किया उद्घाटन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना जमानियां पर प्रभारी निरीक्षक कक्ष,सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।इसके बाद महोदय द्वारा थाने पर आए क्षेत्र के लोगों से संवाद भी किया गया।महिला हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस की उपयोगिता के बारे मे महोदय द्वारा लोगों को विस्तार से बताया गया।

लोगों से यह अपील की गई कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे।महोदय द्वारा साइबर अपराध तथा इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी जमानियां,थानाध्यक्ष जमानियां तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।