एसपी ने अधिनियमों पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज दिनांक 20 मार्च 2024 को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में संयुक्त निदेशक अभियोजन जनपद गाज़ीपुर द्वारा ,नवीन भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 व अन्य अधिनियमों पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त कार्यशाला में अभियोजन द्वारा विवेचकों को नवीन संशोधित अधिनियमों के विषय मे विस्तार से बताया व समझाया गया। संयुक्त निदेशक अभियोजन,DGC,ADGC ( क्रिमिनल),अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर तथा जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
Comments