top of page
Search
  • alpayuexpress

एसपी द्वारा 10 जवानों का नाम पढ़कर सुनाई गई वीरगाथा!...स्मृति दिवस पर पुष्प अर्पित कर शाहिद जवानों क

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


एसपी द्वारा 10 जवानों का नाम पढ़कर सुनाई गई वीरगाथा!...स्मृति दिवस पर पुष्प अर्पित कर शाहिद जवानों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पुलिस लाइन में शुक्रवार को स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने स्मृति स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए जवानों को याद किया। एसपी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर पुलिस फोर्स के जवान देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने दस जवानों का नाम पढ़कर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनकी वीरगाथा सुनाते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मियों ने भी स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

1 view0 comments
bottom of page