एसपी डॉ• ईरज राजा ने!..पुलिस बल को बलवा व दंगा नियंत्रण ड्रिल की जानकारी देकर शास्त्रभ्यास व रिहर्सल कराया
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर शुक्रवार 29-11-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ• ईरज राजा के कुशल निर्देशन में सुरक्षा,शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दंगा,उपद्रव,बलवा आदि से निपटने हेतु एन्टीरॉयट इक्विपमेंट,दंगा निरोधक उपकरण (बलवा ड्रिल) का डिमॉनस्ट्रेशन किया गया। जिसका उद्देश्य अराजक तत्वों द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने से व जन धन की हानि की रोकथाम करना है ।
जिसमे क्षेत्राधिकारी सैदपुर,प्रशिक्षु उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों व अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस बल को बलवा व दंगा नियंत्रण ड्रिल के बारे में जानकारी व उनसे संबंधित शस्त्रों के बारे में जानकारी देते हुए शास्त्रभ्यास व रिहर्सल कराया गया।
Comments