एसपी-डीएम के अलावा प्रेक्षक ने किया दौरा!...मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ विजय आनंद शाही पूरे दिन मतगणना स्थल पर ही मौजूद रहे
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मी अलर्ट रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही पूरे दिन मतगणना स्थल पर ही मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए जहां आमजन को पुल के नीचे ही बैरिकेडिंग बनाकर रोक दिया जा रहा था तो दूसरा बैरिकेडिंग दादा साहब मजार के पास बनाया गया था। बीच के हिस्से में सिर्फ वहां के निवासियों को या पासधारकों को ही आने जाने दिया जा रहा था। इस दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को करीब 3 बजे डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वहां कर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर रवाना हो गए। उनके जाने के कुछ देर बाद पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद पहुंचे और उन्होंने भी स्थिति देखी। निर्देश देकर वो भी रवाना हो गए।
Comments