एसपी अरविंद चतुर्वेदी को मिला!..प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं कला पुस्तक के परिचय देने का सौभाग्य
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- एसपी पद पर गाजीपुर जिले में रह चुके एसपी अरविंद चतुर्वेदी जी के जिले से स्थानांतरण होने के बाद भी वह कुछ लोगों के संपर्क में है और अपने द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की खुशी हमेशा लोगों में साझा करते हुए आए हैं इसी क्रम में हिन्दी वांग्मय निधि द्वारा प्रकाशित प्रो शैलेन्द्र नाथ कपूर की पुस्तक प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं कला का विमोचन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय, न्यायमूर्ति अशोक कुमार, प्रो किरण कुमार थपल्याल ,श्री राम किशोर बाजपेई द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुझे पुस्तक का परिचय देने का सौभाग्य उन्हें मिला। वीडियो क्लिप, कुछ फोटो और प्रेस नोट भी उनके द्वारा साझा किया गया। कुलपति प्रो राय ने कहा कि गुरुकुल का वातावरण पैदा कर देने वाले इस कार्यक्रम की त्रुटिरहित व्यवस्था देख कर ऐसा लग रहा था कि कोई कृत्रिम कार्यक्रम देख रहे हैं। और यह संभव हो सका पितृ -तुल्य,गुरुवर प्रो शैलेंद्र नाथ कपूर के आशीर्वाद की अजस्त्र धारा के कारण जो प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ पीयूष भार्गव, उनके सहयोगियों से ले कर मुझे भी अभिसिंचित कर रही थी।अद्भुत कार्यक्रम के साक्षी बनने का सौभाग्य मिला।
Comments