एसपीसी दिवस पर महिलाओं और बच्चों को किया गया जागरूक
⭕एसपीसी नोडल अनिल कुमार यादव ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी।रोहनिया बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज जक्खिनी में एसपीसी दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर एस आई व एसपीसी नोडल अनिल कुमार यादव ने छात्राओं (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) को बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। अनिल कुमार यादव ने
एसपीसी छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया व उससे जुड़े अपराधों की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें, एस आई स्नेहलता शुक्ला ने छात्राओं को बाल हिंसा तथा महिला हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए प्रमुख वैधानिक तथा प्रशासनिक कदम के बारे में बताया। उक्त एसपीसी दिवस के अवसर पर एसपीसी छात्राओं ने नृत्य,गीत,कविता व नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बाल हिंसा व महिला हिंसा पर लोगों को जागरूक किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्यावती देवी ने छात्राओं को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन वन्दना रानी ने किया व एसपीसी सहायिका रेनू सिंह ने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस एसपीसी कार्यक्रम में अनामिका, सरिता देवी व अन्य समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।
コメント