एसडीएम हर्षिता तिवारी ने!..पुलिस फोर्स के साथ,सड़क किनारे दुकानदारो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया
- alpayuexpress
- Jun 15
- 2 min read
एसडीएम हर्षिता तिवारी ने!..पुलिस फोर्स के साथ,सड़क किनारे दुकानदारो द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया

प्रदीप कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार
जून रविवार 15-6-2025
गाजीपुर । जनपद में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। सड़क किनारे अवैध कब्जों और अतिक्रमण के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले दिनों मोहम्मदाबाद से चितबड़ागांव तक जाने वाली मुख्य सड़क और कठवा मोड़ रोड पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी द्वारा इन सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, अस्थायी दुकानों और अन्य ढांचों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, नायब तहसीलदार एवं भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। बुलडोजर की मदद से इन अवैध कब्जों को हटाया गया। मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की यह कार्रवाई जनहित में उठाया गया एक बड़ा कदम है। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मोहम्मदाबाद नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहनिंदा इलाके में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुका है। यहां पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर स्थित चौराहे और 20 कदम पर बने तिराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका प्रमुख कारण सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से सब्जी, फल और अन्य दुकानें लगाना है, जिससे पैदल चलने वालों से लेकर वाहनों तक को आवागमन में बाधा होती है।

स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया। उनका कहना है कि ट्रैफिक जाम के साथ-साथ यहां आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है।
प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनपद में कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निकाय और राजस्व विभाग के सहयोग से आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य केवल यातायात व्यवस्था को सुधारना ही नहीं, बल्कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यदि ऐसी सख्ती लगातार बरती जाए, तो गाजीपुर जनपद को अतिक्रमण मुक्त बनाकर उसे अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाया जा सकता है।
Commentaires