- alpayuexpress
एसडीएम से मिलकर विभिन्न दल व समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्र!...भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के
एसडीएम से मिलकर विभिन्न दल व समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा पत्र!...भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहा पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से मिला और उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। मांग किया कि महिला पहलवानों द्वारा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिए जा रहे धरने व उनकी मांग का संज्ञान लिया जाए। कहा कि जनवरी में महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना देकर आरोपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप के बावजूद उनके खिलाफ 3 महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, न ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। कहा कि ये महिला पहलवानों का ही नहीं बल्कि देश की महिलाओं का अपमान है। कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। इस घटना को लेकर देश के नागरिकों में बहुत आक्रोश है। संगठन के माध्यम से पार्टी के लोगों ने केंद्र सरकार व खेल मंत्रालय से मांग किया कि तत्काल दिल्ली पुलिस कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करे। साथ ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस मौके पर जोगिंदर यादव, सुनैना देवी, विजय बहादुर सिंह आदि रहे।