एसडीएम साहब! श्वसुर अपने पैतृक संपत्ति से करना चाहते हैं बेदखल!...असहाय पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहु
- alpayuexpress
- Jul 31, 2023
- 1 min read
एसडीएम साहब! श्वसुर अपने पैतृक संपत्ति से करना चाहते हैं बेदखल!...असहाय पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची एसडीएम दरबार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। साहब मुझे मेरे श्वसुर मुझे अपने पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं जबकि अपने पुत्र को अपने अपने घर में अपने साथ रख रहे हैं।
सोमवार को महिला ने लिखित शिकायत लेकर एसडीएम जखनियां तहसील के यहां पहुंचकर रो-रोकर कहने लगी।
दरसल मामला जखनियां तहसील क्षेत्र के बिरनो थाना अंतर्गत विश्वभरपुर शानी निवासिनी महिला कुमकुम तिवारी ने एसडीएम जखनियां को लिखित शिकायी पत्र में बताई कि मेरे श्वसुर लालजी तिवारी मुझे अपने पैतृक संपत्ति से साजिश से अलग करना चाहते हैं जबकि मेरे पति को अपने साथ अपने मकान में अपने साथ रख रहे हैं।

महिला ने कहा कि मेरे पति धनंजय तिवारी व श्वसुर लालजी तिवारी अपने साथियों चंद्रिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे, धनंजय चौबे व कैलाश चौबे निवासीगण सिखड़ी गेल्हना थाना दुल्लहपुर के साथ आकर मुझे अकेले पाकर धमकाया करते हैं और कहते हैं कि यहां से भाग जाओ और प्रापर्टी लेने के चक्कर में मत पड़ो। अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी। जिससे मैं डरी हुई हूं और कुछ करने में असहाय हूं।
Comments