एसडीएम सदर कोर्ट में!..11अप्रैल से नगरपालिका और नगर पंचायत से संबंधित होगे नामांकन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकरी आर्यका अखौरी ने सोमवार को एसडीएम सदर के कोर्ट व कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि नगरपालिका गाजीपुर और नगर पंचायत जंगीपुर का नामांकन एसडीएम सदर कोर्ट में 11 अप्रैल से शुरु होगा। डीएम ने बताया कि नगर पंचायत सैदपुर का नामांकन एसडीएम सैदपुर के कोर्ट में, नगर पंचायत सादात का नामांकन एसडीएम जखनियां के कोर्ट में, नगरपालिका मुहम्मदाबाद का एसडीएम मुहम्मबादा के कोर्ट में, नगर पंचायत बहादुरगंज का एसडीएम कासिमाबाद के कोर्ट में, नगरपालिका जमानियां का एसडीएम जमानियां के कोर्ट में और नगर पंचायत दिलदारनगर का संबंधित एसडीएम के कोर्ट में नामांकन होगा।
Comments