top of page
Search

एसडीएम के मनमाने रवैया को लेकर अधिवक्ताओं ने!...जमकर तहसील परिसर में किया हंगामा,लगाए नारे

alpayuexpress

एसडीएम के मनमाने रवैया को लेकर अधिवक्ताओं ने!...जमकर तहसील परिसर में किया हंगामा,लगाए नारे


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश शर्मा के नेतृत्व में आज उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह के रवैया से नाराज होकर आज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारे लगाते हुए उच्च अधिकारियों से मांग किया कि जखनियां तहसील के दुल्लहपुर ,शादियाबाद, जंगीपुर, बहरियाबाद ,सादात ,भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र से आए हुए व्यक्तियों का जमानत रात 8:00 बजे देने और तहसील परिसर के बाहर से निकल गए खतौनी को इनकार को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोशित हो गए और इसको लेकर 18 अक्टूबर से ही कार्य से विरत रहे।साथ ही रात आठ बजे जमानत मिलने के बाद जमानत से छूटे व्यक्ति को घर में जाने पर तमाम संकटों से जूझना पड़ता है साथ ही कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है।साथ ही आवेदन कर्ता का बैठे ही निस्तारण किए है।इस सिलसिले में एसडीएम कमलेश सिंह ने फोन करने पर रिसीव नहीं किया।इस मौके राम जी यति,संजय सिंह,अखिलेश चौहान,उपाध्याय जी,रामदुलार राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

91 views0 comments

Comments


bottom of page