सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने!...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
सैदपुर। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने गुरुवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। एसडीएम सबसे पहले सीएचसी पर पहुंचे तो वहां चिकित्सक डॉ पंकज सिंह व फार्मासिस्ट राकेश सिंह, वार्ड बॉय बृजमोहन पांडेय व सफाई कर्मी सूरज रावत मिले। 10 बजे से ओपीडी होने के कारण अन्य चिकित्सक व कर्मचारी नहीं आए थे। एसडीएम सुबह सवा आठ बजे ही निरीक्षण पर पहुंचे थे, वहां भर्ती पांच मरीजों से उन्होंने हाल जाना। उन्होंने उपस्थिति पंजिका मांगी तो पता चला कि कार्यालय में रखा है जो अभी बन्द है। मरीजों ने सीबीसी जांच न होने और पानी की व्यवस्था न होने की शिकायत की। एसडीएम ने परिसर में काफी गंदगी देख बीडीओ व ईओ से बैठकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि कमियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे, इसके बाद एसडीएम महिला अस्पताल पहुंचे और वहां का भी जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Comentarios