एसओ शैलेष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में!...सादात सहित पूरे क्षेत्र के ईदगाहों पर अकीदत से मनाया गया ईद का पर्व
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ईद-उल-फितर का पर्व पूरे क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा अकीदत के साथ मनाया गया। नगर से लगायत बहरियाबाद, रायपुर, मिर्जापुर, मखदुमपुर, मजुई, हुरमुजपुर, कुन्दुरसीपुर आदि स्थानों पर नमाज अता की गई। इसके पश्चात एक दूसरे को ईद की बधाईयां दी गईं। सादात नगर के दोनों ईदगाह में नमाज अता करने के बाद बाहर निकलने वाले मुस्लिम बंधुओं से गले मिलकर निकाय चुनाव लड़ने वाले निर्दल प्रत्याशी शिवानंद सिंह मुन्ना, श्रवण जायसवाल, यशवंत वर्मा, सपा की सुमन यादव के प्रतिनिधि विनय यादव, पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव, सुभासपा के गोपाल दास, कांग्रेस नेता अनिल सोनकर सहित अन्य लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। वहीं सुरक्षा को लेकर एसओ शैलेष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
Comments