top of page
Search
  • alpayuexpress

एसएसपी अमित पाठक ने किया सराहनीय पहल



एसएसपी अमित पाठक ने किया सराहनीय पहल


जुलाई शुक्रवार 17-7-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


बाइक, चारपहिया व अन्य वाहनो के नम्बर प्लेट व अन्य स्थान पर नम्बर के अलावा कुछ और लिखा मिला तो होगी सीज, उचित कारवाई। इसी कड़ी में आज पुलिस लाइन में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो बाइक को एसएसपी के आदेशानुसार सीज किया गया। इन बाइको पर नम्बर की जगह "पुलिस" लिखा था। यह अभियान बंद नही होना चाहिये बल्कि लगातार तब तक चलते रहना चाहिए जब तक लोग लिखना न बन्द कर दें। जिले में हजारों ऐसे वाहन फ़र्राटे भर रहे है जिस पर पुलिस, प्रेस, मीडिया, राजस्व विभाग, न्यायिक विभाग, डीएम आफिस, बीजेपी, सपा, बसपा,अपना दल, पार्षद, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, विकास भवन समेत तमाम आफिस के नाम एवं जनप्रतिनिधियों के पदनाम लिखकर भौकाल बनाने के लिए वाहन स्वामी धड़ल्ले से चल रहे है। इन सबकी जांच होनी ही चाहिए और अवैध रूप से नाम, पदनाम लिखकर चलने वालों के खिलाफ जुर्माना, दण्डात्मक कार्रवाई के साथ ही मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। साथ ही अकारण तेज आवाज में हॉर्न बजाने वाले, हूटर बजाने , सड़क अवरोध करने वाले वाहनों के खिलाफ भी उचित कार्यवाई होनी चाहिए। इसकी शुरुआत यदि जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के सामने से हो तो ज्यादा बेहतर होगा। यहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहन बेतरतीब घंटों खड़ी रहती है। यदि इन खड़ी वाहनों में कोई भी विस्फोटक सामग्री रखकर किसी अप्रिय घटना को बखूबी अंजाम दे सकता है इससे भी इंकार नही किया जा सकता है।

5 views0 comments
bottom of page