- alpayuexpress
एसआई नागेश्वर तिवारी का हुआ विदाई समारोह!.... अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के उपसंपादक ने प्रशंसा पत्र द
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
एसआई नागेश्वर तिवारी का हुआ विदाई समारोह!.... अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के उपसंपादक ने प्रशंसा पत्र देखकर किया सम्मानित

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर कोतवाली में एसआई नागेश्वर तिवारी सेवा निमित्त हुए यह देवचंदपुर चौकी रूप में तैनात थे कोतवाली के प्रांगण में एसआई ने नागेश्वर तिवारी के विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया उप निरीक्षक हैदर अली मंसूरी ने विदाई गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया अल्पाहार स्वरूप अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर उप निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण यादव सम्मानित किया इन्होंने अपने फर्ज को निभाते हुए इनके निष्पक्ष कार्य को देखते हुए अल्पायु एक्सप्रेस के उपसंपादक मोहम्मद इसरार ने प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किए इसमें मौके पर निशा प्रभारी विमलेश मोरिया हैदर अली उप निरीक्षक लक्ष्मण यादव गुलाब पांडे राकेश यादव अजीत यादव पवन इत्यादि लोग मौजूद थे