एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल मे चल रही बगैर पंजीकरण गाड़ियां!...दो बसों समेत चार गाड़ियों का एआरटीओ मे नही है पंजीकरण
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
⭕बगैर किसी दस्तावेज के स्कूली छात्र छात्राओं को धड़ल्ले से ढो रही वैन और बसें
अगस्त गुरुवार 1-8-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां स्कूल मे बगैर पंजीकरण के गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है।मामला गाजीपुर के एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल का है।इस स्कूल मे दो बसों समेत 4 गाड़ियां हैं।जो स्कूल के तमाम बच्चों के लाने ले जाने के काम मे लगी है।स्कूल मे बच्चों के आवागमन मे इस्तेमाल हो रही ये गाड़ियाँ ऊपर से चकाचक नजर आ रही है।
लेकिन कानूनी रुप से इन गाड़ियों के संचालन मे झोल ही झोल है।स्कूल वैन और बस के रुप मे इस्तेमाल हो रही इन गाड़ियों के फिटनेस पाल्यूशन सार्टिफिकेट की बात तो दूर किसी भी गाड़ी का एआरटीओ मे पंजीकरण तक नही है।बगैर किसी दस्तावेज के ये गाड़ियाँ स्कूली छात्र छात्राओं को ढो रही हैं।ऐसे मे जहां बच्चों की जान पर लगातार जोखिम बम हुआ है वहीं जिम्मेदार एआरटीओ विभाग मामले को लेकर बेपरवाह नजर आ रहा है।
Comments