एलजी मनोज सिन्हा ने किया स्वर्गीय राजकुमार त्रिपाठी के मूर्ति का अनावरण
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। जम्मू काश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ग़ाज़ीपुर पहुंचे।गाजीपुर के मुहम्मदाबाद पहुंच कर एलजी मनोज सिन्हा ने स्व.राजकुमार त्रिपाठी की मूर्ति का अनावरण किया। स्व.राजकुमार त्रिपाठी इफ्को के पूर्व निदेशक थे,और उन्हें सहकारिता रत्न से नवाजा गया था।जिला सहकारी बैंक मुहम्मदाबाद में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ।इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने सहकारी विचार गोष्ठी को सम्बोधित किया।उन्होंने कहाकि वर्तमान समय मे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता का स्वर्ण काल चल रहा है।उन्होंने कहाकि सहकारिता क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन नजर रहा है,और सहकारी बैंकों के विकास और उन्हें सुदृढ़ करने का प्रयास लगातार जारी है।एलजी मनोज सिन्हा ने कहाकि सहकारिता के माध्यम से किसानों के विकास और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के कदम लगातार उठाये जा रहे हैं।
Comments