top of page
Search
  • alpayuexpress

एलजी मनोज सिन्हा!...जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अपने पैतृक घर

एलजी मनोज सिन्हा!...जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अपने पैतृक घर


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


अगस्त गुरुवार 29-8-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जम्मू कश्मीर के मा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे जहां उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित ठाकुर बाड़ी मंदिर मे विधि, विधान से पूरी आस्था के साथ पूजा, अराधना किया। तथा जन्माष्टमी के तीसरे दिन मनाए जा रहे छठियार कार्यक्रम में भाग लिया। मा मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने बताया की 379 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है तथा जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार का कार्यक्रम होता है।माननीय मनोज सिन्हा लगभग अपराह्न 2-15 बजे , बाबतपुर एयरपोर्ट से काफिले के साथ गाजीपुर के रास्ते सीधे अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व परिचित अंदाज मे लोगों से भावपूर्ण व्यवहार के साथ लोगों का सत्कार करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन में बैठकर कीर्तन मंडली के साथ देर तक झाल भी बजाते रहे।

इस अवसर पर सांसद डा संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय,प्रो शोभनाथ यादव ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह , संकठा प्रसाद मिश्र, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अखिलेश राय, मनोज सिंह, गोपाल राय, मन्नू राजभर, शैलेश राम, अखिलेश सिंह, अखिलेश राय, अवधेश राय, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे,अविनाश सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

54 views0 comments

Comments


bottom of page