- alpayuexpress
एम्बुलेंस बनी जीवदायनी!...102 एंबुलेंस लगातार ग्रामीण महिलाओं के लिए साबित हो रही वरदान
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
एम्बुलेंस बनी जीवदायनी!...102 एंबुलेंस लगातार ग्रामीण महिलाओं के लिए साबित हो रही वरदान

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई आपातकालीन योजना के तहत 102 एंबुलेंस लगातार ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए वरदान साबित होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सैदपुर ब्लॉक के जमीन समदल गांव का है जहां पर 102 एंबुलेंस में गर्भवती के प्रसव का मामला सामने आया। जिसे बाद में उपकेंद्र खानपुर में एडमिट कराया गया। जहां पर जच्चा और बच्चा को स्वस्थ पाया गया। 102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि शनिवार को आशा कार्यकर्ता ममता देवी का फोन 102 एंबुलेंस के लिए आया। जिसकी जानकारी पर चालक कन्हैयालाल और ईएमटी भानप्रताप बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां पर गर्भवती पूजा पत्नी मनोज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले।। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर आशा की मदद से ईएमटी भानु प्रताप के द्वारा एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को उपकेंद्र खानपुर में एडमिट कराया गया जहां पर एएनएम के द्वारा जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया गया।