top of page
Search
  • alpayuexpress

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन!..प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन!..प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने किया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण में ’विज्ञान प्रर्दशनी’ का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्र्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। संस्थापक महोदय ने भारत के महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्रों द्वारा साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, इकोफ्रेंडली इंवायारमेंट, अल्टरनेटिव सोर्सेज ऑफ एनर्जी, लाइफ सांइस ऑफ ह्ययूमन वेलफेयर और एप्लीकेशन ऑफ मैथेमेटिक्स जैसे विषयों से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे र्स्माट सिटी विथ फॉयर अलार्म, आटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, डोर अलार्म, नेटवर्क टोपोलॉजी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्पेस शटल आदि लगाये गये थे। इनमें सबसे उत्कृष्ट मॉडल एडवांस होम सिटी, सर्विंग रोबोट एवं मिनी कैननलांचर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने छात्रों द्वारा बनाये गये विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडलों का अवलोकन किया साथ ही छात्रों के वैज्ञानिक कला -कौशल की सराहना करते हुए का कि ‘‘ सिर्फ जानकारी प्राप्त करना ही शिक्षा नहीं है बल्कि शिक्षा का मूल उद्देश्य जानकारी के साथ समझदारी लाना है जो इस विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है।’’ इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह कुशवाहा व सह प्रबंधक श्रीमती संध्या कुशवाहा ने बच्चों के द्वारा बनाये गये मॉडलों का गहराई से अवलोकन करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा व उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय तथा शिक्षक हरि सिंह कुशवाहा, सुरेश प्रसाद चौरसिया, राजनरायन कुशवाहा एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी का समापन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एंव संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं क्रियात्मक क्षमताओं का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप-प्रधानचार्य राकेश पाण्डेय ने किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page