top of page
Search
  • alpayuexpress

एमएलसी काशीनाथ यादव ने आसाम के सपा प्रदेश अध्‍यक्ष रातूल चौधरी से संगठन के विस्‍तार के संदर्भ में हर

एमएलसी काशीनाथ यादव ने आसाम के सपा प्रदेश अध्‍यक्ष रातूल चौधरी से संगठन के विस्‍तार के संदर्भ में हर मुद्दों पर की वार्ता


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आसाम में समाजवादी पार्टी के विस्‍तार के लिए पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव गुवाहाटी में प्रदेश अध्‍यक्ष रातूल चौधरी से मिले। पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने आसाम के सपा प्रदेश अध्‍यक्ष रातूल चौधरी से संगठन के विस्‍तार के संदर्भ में हर मुद्दों पर वार्ता किया। इस संदर्भ में काशीनाथ यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व की मंशा के अनुरुप सपा के संगठन का हर प्रदेश में विस्‍तार करना है। उसी क्रम में हमने आसाम में जाकर वहां के प्रदेश अध्‍यक्ष से मिलकर संगठन के विस्‍तार पर चर्चा किया। बूथ से लेकर सेक्‍टर और जिला कार्यकारिणी पर भी विचार-विमर्श हुआ कि किस तरह आसाम में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्‍होने कहा‍ कि आने वाले लोकसभा में सपा का परचम पूरे देश में लहरायेगा। विपक्ष की सबसे सशक्‍त और बड़ी पार्टी के रुप में समाजवादी पार्टी उभरेगी और केंद्र में विपक्ष की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर अमित सिंह और मुन्‍ना सिंह भी मौजूद थे।

1 view0 comments
bottom of page