सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
एनसीसी के स्थापना दिवस पर!...समता पीजी व इंटर कॉलेज सादात के कैडेटों ने रैली निकालकर किया जागरूक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। एनसीसी के स्थापना दिवस पर समता पीजी व इंटर कॉलेज सादात के कैडेटों ने रविवार को रैली निकाल कर लोगों को जागरूक कर दिया उन्होने सादात रेलवे स्टेशन और कालेज परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को आगाह करते हुए कुड़ा कचरा को डस्टबिन में डालने की सलाह दी। रैली की शुभारम्भ समता पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने कैडेटों को राष्ट्रीय ध्वज देकर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इससे अनुशासन व नैतिकता के साथ ही समाज सेवा और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है। अनुशासन के साथ अन्य लोगों को नैतिकता सिखाना भी एनसीसी कैडेट की जिम्मेदारी है। देश व समाज को जागृत करना, देशप्रेम की भावना का संचार करना, एकता एवं अनुशासन के नियमों का पालन करना आदि विषयों पर एनसीसी कैडेट्स ने अपने विचार साझा किये। लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा एवं लेफ्टिनेंट सर्वेश यादव ने एनसीसी के इतिहास से अवगत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के लिए 1946 में एनसीसी की स्थापना की गई। वर्ष 1948 में राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम बनाया गया। इस अधिनियम के तहत विद्यालयों में एनसीसी की स्थापना की गई। एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को सैन्य और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व में अनुशासन, एकता, देशभक्ति की भावना, नेतृत्व एवं निस्वार्थ सामुदायिक सेवा के गुणों को भी विकसित करना है। . रैली के दौरान कैडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन, मौसम जनित बीमारियों से रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जन जागरूकता का संदेश देने का कार्य किया गया। रैली में पीयूष यादव, राहुल, अमित, मिक्की, आरती, प्रीति, सपना सहित समस्त कैडेट्स उपस्थित रहे।
Comentarios