top of page
Search
  • alpayuexpress

एनसीसी आफिसर कैप्टन डा. बाबूलाल जी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

एनसीसी आफिसर कैप्टन डा. बाबूलाल जी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में डी सी एस के पी जी कालेज मऊ के प्रोफेसर एवं एन सी सी के एसोसिएट एन सी सी आफिसर कैप्टन डा. बाबूलाल जी के आकस्मिक एवं असामयिक निधन पर एक शोकसभा एन सी सी अधिकारी पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर कैप्टन प्रोफेसर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे एन सी सी कैडेट्स सहित कालेज के छात्र/छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन इंटर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के एन सी सी अधिकारी डा नरेन्द्र कन्नौजिया ने किया तथा डा सुनिल सिंह गौतम डा अखिलेश कुमार सिंह, डा राजेश केशरी, प्रो शिवानन्द पांडेय,डा संतोष कुमार मिश्रा, अश्विनी सिंह दीक्षित आदि शिक्षक गण के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

शोकसभा को सम्बोधित करते हुए डा प्रो रमेश कुमार ने कहा कि प्रोफेसर बाबूलाल जी के निधन से शैक्षणिक जगत के साथ ही एन सी सी के क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है! उनका एन सी सी के क्षेत्र मे लगभग 20 वर्षों के खण्ड काल मे समर्पण आने वाले समय मे एन सी सी अधिकारियों एव कैडेट्स के लिए अनुकरणीय रहेगा।

1 view0 comments
bottom of page