top of page
Search
  • alpayuexpress

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया ने मुख्य अतिथि को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया ने मुख्य अतिथि को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण मे 93 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के नव नियुक्त सी ओ अजय उनियाल के महाविद्यालय प्रांगण मे प्रथम आगमन पर पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा रमेश कुमार जी के द्वारा बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही डा रमेश कुमार जी कहा कि गाजीपुर के एनसीसी अधिकारी के रूप में कर्नल अजय उनियाल जी के आने से हम एनसीसी के अधिकारियों एवं कैडेट्स के अन्दर असीम उर्जा का संचार हो रहा है तो वही सफल संचालन के क्रम में इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया ने मुख्य अतिथि का बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि भीखा गुलाल की इस तपस्थली पर महाविद्यालय प्रांगण मे पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर एवं इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के समस्त स्टाफ की तरफ से हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। अपने सम्बोधन में आदरणीय कर्नल अजय उनियाल जी ने कहा कि एनसीसी को देश की सुरक्षा के निमित्त उच्च शिखर तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है तथा सभी एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स से इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की अपील करता हूँ। उपरोक्त अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी गण डा संजय कुमार, डा सर्वानंद सिंह, डा लालमणि सिंह, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह, संजय सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र सिंह यादव,हेमराज सिंह, मृत्युंजय सिंह मोहन सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, राम शब्द यादव, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र सिंह, हरिकेश यादव सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

2 views0 comments
bottom of page