एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर द्वारा ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
- alpayuexpress
- Dec 23, 2022
- 1 min read
सोनभद्र/उत्तर कोरिया
एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर द्वारा ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अरविंद तिवारी पत्रकार
सोनभद्र:-सिंगरौली,शक्तिनगरसी एस आर द्वारा जेएमसी क्लब के माध्यम से ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक जे एम ई कालोनी में किया गया। इस ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश औरमध्यप्रदेश की कुल 40 टीमों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
इस टूर्नामेंटका शुभारंभमुख्य अतिथि श्री बिजोय कुमार सिकदर (मानव संसाधन प्रमुख) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।श्री सिकदर ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है जिसके कारण हमारा शरीर स्वस्थ और तंदरुस्त रहता है। खेल को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौलीविविध खेल कार्यक्रम आयोजित करती रहती है एवं भविष्य में भी खेल कूद को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी प्रतिबद्ध है।
इस ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट के जेएमसी कप के समापन समारोह में ओबरा की टीम फाइनल मैच जीतकर विजेता घोषित हुई। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समापन समारोह में विजेता टीम नगद इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।
इस आयोजन में शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, श्री कुमार आदर्श, (कार्यपालक सीएसआर), पत्रकारबंधु समेत तमाम दर्शक मौजूद रहे। आयोजन समिति में सत्य प्रकाश सिंह समेत के.बी मिश्रा, गौतम मिश्रा, यश बंसल, राजेश खत्री अजय मिश्रा सचिनंदन सिंह अजय गुप्ता शौनक नेगी, कुश बंसल, अमित सिंह विनोद गुप्ता शामिल रहे।
Comments