- alpayuexpress
एडीजी ने किया सभागार कक्ष व शस्त्रागार का उद्घाटन!..चुनाव के मद्देनजर ली मातहतों की क्लास
एडीजी ने किया सभागार कक्ष व शस्त्रागार का उद्घाटन!..चुनाव के मद्देनजर ली मातहतों की क्लास

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस लाइन में जीर्णोद्धार किए गए सभागार कक्ष व शस्त्रागार का उद्घाटन मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में एडीजी ने फीता काटकर उद्घाटन
किया ।

इसके बाद नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर निकाय चुनाव से प्रभावित थानों के थानाध्यक्ष तथा सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों और अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के साथ बैठक की गई। उन्होंने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के दृष्टिगत की गई तैयारियों की जानकारी ली और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने सख्त हिदायत दी कि चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराएं। इसके बाद उन्होंने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जनपद के विभिन्न टॉप टेन गुंडा तथा अन्य अपराधों को करने वाले अपराधियों के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।