एडीओ पंचायत ने कोटा सौंपने का दिया निर्देश लेकिन!...सहायता समूह की अध्यक्ष ममता ने खंड विकास अधिकारी को आवेदन देकर कोटा लेने से किया इंकार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुड़ा कोतवाली के भुडकुड़ा गांव के बगीचा में आज सुबह 11 बजे से एक बजे तक एडीओ पंचायत राजकमल गौरव, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश ,सचिव दयाशंकर,प्रधान मदन कुमार के मौजूदगी में 135 महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।जिसमे सुशीला देवी और अमन सहायता समूह के अध्यक्ष ममता ने कोटा के लिए अपना नाम का प्रस्ताव रखा। जिसमे एडीओ पंचायत राजकमल गौरव ने शासन आदेश में स्वयं सहायता समूह के कोटा सौंपने का निर्देश पर अमन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष ममता को कोटा का देने का प्रस्ताव दिया।लेकिन देर शाम अमन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष ममता ने खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम को आवेदन देकर कोटा न चला पाने का आवेदन देकर कोटा लेने से इंकार किया। एडीओ पंचायत राजकमल गौरव ने कहा कि इस मामले को उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को भेजा गया है आगे की जो भी कार्रवाई होगी उनकी निर्देशित किया जाएगा।
Comments