- alpayuexpress
एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, मचा कोहराम

( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई गुरुवार 14-5-2020
एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, मचा कोहराम
प्रयागराज। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। गुरुवार दाेपहर चार लोगों की हत्या की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिंक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची है। एक पुरुष समेत परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार में सिर्फ बेटा ही बचा, गया था कटरा मार्केट पेमेंट करने
धूमनगंज के प्रीतमनगर मोहल्ले में विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले पचपन वर्षीय तुलसी राम केसरवानी की बिजली के उपकरण की दुकान थी। गुरुवार को घर में पत्नी किरण, बेटी गुडिया, बेटा आतिश और बहू प्रियंका थी। दोपहर में बेटा किसी को पैसा देने के लिए घर से कटरा पेमेंट के लिए निकला था। घर में तुलसीराम उनकी पत्नी, बेटी और बहू थे। इसी दौरान तुलसीराम समेत चारों लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कुछ देर बाद आतिश घर लौटा तो कमरे में पिता, मां, पत्नी और बहन की खून से लथपथ शव देखकर चीख पडा है। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाके में खलबली मच गई। सैकडों की संख्या में लोग जुट गए। जानकारी पाकर पुलिस महकमें के आलाधिकारी और फोरेंसिक और डॉग स्कवॉयड की टीम भी पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोागें में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है।