'' एक पेड़ माँ के नाम ''!..वृक्षारोपण अभियान में गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने दिया अपना योगदान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई रविवार 21-7-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वृक्षारोपण जन अभियान 2024 '' एक पेड़ माँ के नाम '' के अन्तर्गत दिनांक 20 जुलाई 2024 को थाना मरदह क्षेत्रान्तर्गत व जिला कारागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के द्वारा वृक्षारोपण अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक ईराज राजा, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर, कासिमाबाद वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना,चौकी में पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है।
Comments