एक्सिस बैंक सिगरा एवं नगर निगम वाराणसी ने शुरू किया एकल क्यूआर कोड, काशी की जनता को मिली राहत
- alpayuexpress
- Mar 13, 2024
- 2 min read
एक्सिस बैंक सिगरा एवं नगर निगम वाराणसी ने शुरू किया एकल क्यूआर कोड, काशी की जनता को मिली राहत

⭕प्रदेश में पहला शहर बना वाराणसी,एक कोड से होगा समस्त कर भुगतान,डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की होगी मॉनिटरिंग
संतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ
वाराणसी:- नगर निगम वाराणसी काशी वासियों के घरों पर बुधवार को क्यूआर कोड का शुभारंभ किया हैं जिससे भवन स्वामी घर बैठे ऑनलाइन अपने भवन का गृहकर, सीवर कर, जलकर जमा कर सकते हैं तथा इस क्यूआर कोड के जरिए ही डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है |

भेलूपुर जोन से हुई शुरूआत:-
कार्यदायी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि क्यूआर कोड की शुरुआत भेलूपुर जोन से शुरू किया जा रहा हैं इस जोन के लगभग 6000 भवनों से शुरू किया जायेगा इसे कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है इस प्रक्रिया में भवन स्वामी जब भी अपना भुक्तान करना चाहेंगे तब वह कोड तत्काल स्कैन करेगा और पेमेंट कर सकते हैं |

2.20 लाख भवनों में लगेगा बारकोड:-
इस समस्त प्रक्रिया की मानीटरिंग सीधे कमांड सेंटर से की जाएगी मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है | वाराणसी में लगभग 2.20 लाख भवनों में बारकोड लगाने की कार्रवाई को आगामी दो माह में पूरा कर लिया जाएगा |
एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश पी ने बताया कि हम अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा देते हैं जिससे कस्टमर हमारे ऊपर विश्वास करते हुए अपना प्यार और स्नेह हमें देते हैं जिससे हम अपने आप को और मजबूत महसूस करते हैं उसी कड़ी में आज वाराणसी की जनता को एक और सुविधा प्रदान करते हुए हम लोगों ने नगर निगम में यह क्यूआर कोड लगाया है जिससे शहर की जनता घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने हाउस टैक्स, सीवर टैक्स, एवं वॉटर टैक्स को जमा कर सकती है वहीं बैंक के सर्किल हेड मधुदीप राय ने बताया कि पूरे प्रदेश में वाराणसी पहला ऐसा शहर है जहां इस तरह का यूनिक क्यूआर कोड लांच किया गया है जिससे जनता घर बैठे इस क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके 31 सर्विसेज का बेनिफिट लें सकते हैं |
इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत कुमार, एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश पी, सर्किल हेड मधुदीप राय, क्लस्टर हेड सी पी सिंह, ब्रांच मैनेजर अरविंद वर्मा, सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ||
Comments