एकल अभियान के तहत!...अभ्युदय यूथ क्लब संच स्तरीय खेल-कूद समारोह का हुआ आयोजन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में एकल अभियान के तहत अभ्युदय यूथ क्लब संच स्तरीय खेल-कूद समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विजय आनंद साही झंडा रोहन कर उद्घाटन किया बच्चों का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना किया आंचल स्वराज योजना प्रमुख नीलम दुबे विशिष्ट कार्यकर्ता संध्या मिश्रा इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मिथिलेश दीक्षित कार्यक्रम के संयोजक सुधीर पाठक प्रमुख खेलों का आयोजन दौड़ कुश्ती कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया इस मौके पर लाल बहादुर यादव राम उग्रहसिंह जखनिया पंकज मिश्रा राजू इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments