एआरटीओ सौम्या पांडे फिर सुर्खियों में!...कम उम्र के बच्चों के द्वारा ई-रिक्शा चलाने के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एआरटीओ सौम्या पांडे को गाजीपुर में आए अभी कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन अपने कार्यों के बल पर वह सुर्खियों में है। अपने सिद्धांतों से समझौता न करने वाली एआरटीओ आए दिन बड़े वाहनों, ओवरलोडेड गाड़ियों, स्कूली बसों , ट्रैक्टरों व ई रिक्शा के खिलाफ चेकिंग अभियान छेड़ कर लोगों में हड़कंप पैदा कर दी है। यातायात के नियमों के बारे में नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को जागरूक करती है तथा आम जनता से सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने की अपील करती हैं। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए तरह-तरह के प्रचारो के माध्यम से लोगों को जागरूक करती हैं। आज उनके द्वारा 18 वर्ष से कम ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत 22 ई रिक्शा व 15 ओवरलोडेड वाहन का चालान किया व 15 लाख तक का जुर्माना वसूला गया।
Comments