एआरटीओ सौम्या पांडे ने!...ओवरलोड वाहनों,स्कूली,बसों सहित सवारी बसों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान
- alpayuexpress
- Jul 19, 2024
- 2 min read
एआरटीओ सौम्या पांडे ने!...ओवरलोड वाहनों,स्कूली,बसों सहित सवारी बसों के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
⭕दो दर्जन वाहनों का किया चालान,3.50 लाख रुपए का वसूला जुर्माना
जुलाई शुक्रवार 19-7-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जनपद के शहर लंका मुहम्मदाबाद,कासिमाबाद क्षेत्र सहित जनपद में गुरुवार को एआरटीओ सौम्या पांडे ने ओवरलोड वाहनों स्कूली बसों सहित सवारी बसों के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । चलाए गए चेकिंग अभियान में एआरटीओ ने जनपद में 27 स्कूली वाहनों , सवारी बसों का जांच कर चालान किया। इस कार्रवाई में ₹350000 का जुर्माना वसूला गया ।

जानकारी के अनुसार आए दिन नियमों को ठेंगा दिखाकर स्कूलों में संचालित डग्गामार बसों के खिलाफ और सवारी बसों पर व ओभर लोड वाहनों का एआरटीओ प्रवर्तन ने जांच अभियान तेज कर दिया है ।जांच अभियान के नेतृत्व में गुरुवार को गाजीपुर एआरटीओ सौम्या पांडे जनपद से लेकर कासिमाबाद ,मोहम्मदावाद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 27 स्कूली वाहनों समेत सवारी बसों का जांच कर चालान किया ।वहीं इस कार्रवाई से₹350000 का जुर्माना वसूला गया। गाजीपुर एआरटीओ सौम्या पांडे के इस कार्रवाई के कारण वाहन चालकों व इसमें संलिप्त लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया ।जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को मार्ग किनारे या संपर्क मार्गों पर खड़ा कर फरार हो गए। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं देर शाम तक वाहन चालक एआरटीओ के द्वारा शुरू किए गए अभियान और समाप्त होने की पल-पल की जानकारी एक दूसरे से लेते रहे। गाज़ीपुर एआरटीओ सौम्या पांडे ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में और सवारी वाहनों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कीमत पर मानकों को पूरा नहीं करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा ।इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई
Comments