top of page
Search
  • alpayuexpress

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी!...गर्भवती कि प्रसव पीड़ा के दौरान आशा कार्यकर्ता रंजना की मदद से एंबुलें

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी!...गर्भवती कि प्रसव पीड़ा के दौरान आशा कार्यकर्ता रंजना की मदद से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित करवाया गया प्रसव


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एंबुलेंस ने एक बार फिर से एक जच्चा व बच्चा की जान बचाई है। एंबुलेंस प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गर्भवती के प्रसव पीड़ा के बाबत फोन आया। जिसके बाद मौके पर ईएमटी अनिल यादव व पायलट मुन्ना यादव एंबुलेंस लेकर पहुंचे। वहां ऋतु यादव पत्नी योगेंद्र यादव को प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिसके बाद वो उसे लेकर अस्पताल के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर उसे रोककर ईएमटी ने आशा कार्यकर्ता रंजना की मदद से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया।

1 view0 comments
bottom of page