top of page
Search
  • alpayuexpress

उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ने!...अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ ने!...अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षा मित्रों के नियमितीकरण आदि मांगों को लेकर राष्ट्पति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार सदर को सौंपा। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर के कहां की जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कर्मचारियों शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी मतभेद भुलाकर के पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मंच पर होकर आवाहन करें। प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो प्राथमिक शिक्षक संघ का अगला आंदोलन आमरण अनशन भी हो सकता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय ने कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों शिक्षकों को आभार व्यक्त किए।इस मौके पर विनोद पांडे, मानवेन्द्र सिंह, अभय कुमार सिंह, अमित कुमार, अनिल पाण्डेय, हरिशंकर सिंह यादव, आशीष दूबे, राधेश्याम पाण्डेय, दुर्ग विजय सिंह, साहसी कान्त सिंह, जयराम सिंह, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

1 view0 comments
bottom of page