top of page
Search
  • alpayuexpress

उसरी चट्टी कांड में 17 जनवरी पड़ी अगली तारीख!...कोर्ट ने कहा मोख्तार को हाजिर किया जाय।



उसरी चट्टी कांड में 17 जनवरी पड़ी अगली तारीख!...कोर्ट ने कहा मोख्तार को हाजिर किया जाय।


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:-ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में आज बाहुबली और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए लेकिन वादी मुकदमा और मुख्य चश्मदीद मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके आज मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में लाकर पेश करना था लेकिन आज मुख्तार अंसारी खराब मौसम के चलते पेश नहीं हो सके बता दे 15 फरवरी जुलाई 2001 में मऊ सदस्य तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी अपने गृह आवाज मोहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे तभी रास्ते में उतरी जो थाना मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत आता है वहां पर उनके काफिले पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई जिसमें उनके सरकारी गनर की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई थी जबकि 8 से 9 लोग घायल हो गए थे इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह त्रिभुवन सिंह और त्रिभुवन सिंह के भतीजे अनिल सिंह समेत दर्जनों लोगों को के नाम से f.i.r. कराई थी और वह मुकदमा गाजीपुर की ट्रायल कोर्ट में चल रहा है आज उसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी को गवाही के लिए पेश होना था लेकिन खराब मौसम के चलते कोर्ट के आदेश के बावजूद मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके जबकि बृजेश सिंह आज तारीख पर न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित रहे इस मामले में बृजेश सिंह के आने की पुष्टि करते हुए सरकारी अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वादी मुकदमा मुख्तार अंसारी खराब मौसम के चलते आज नहीं हो सके क्योंकि उन्हें बांदा जेल में से लाना था उनके नहीं आने से आगे तारीख पड़ गई है जबकि बृजेश सिंह को भारी सुरक्षा में न्यायालय में पेश हुए आपको बता दें कि इस मुकदमे में 4 गवाह पेश हो चुके हैं अभी अन्य गवाहों की पेशी होनी बाकी है। गाजीपुर न्यायालय में बृजेश सिंह की पेशी के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।

2 views0 comments

Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page