top of page
Search

उर्मिला आंख अस्पताल गरीब एवं असहयों के लिए हैं वरदान!..कम पैसे में मरीज का होता है इलाज

alpayuexpress

उर्मिला आंख अस्पताल गरीब एवं असहयों के लिए हैं वरदान!..कम पैसे में मरीज का होता है इलाज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के जखनिया शादियाबाद क्षेत्र में गरीब एवं असहयों के लिए वरदान साबित होता दिखाई दे रहा है उर्मिला आंख अस्पताल जो कि शादियाबाद कस्बे में करीब 15 साल से स्थापित उर्मिला आंख अस्पताल गरीब आशाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है कहीं फ्री कैंप लगाकर लोगों का इलाज करना व जो व्यक्ति यह बता देते हैं कि मेरे पास पैसे का अभाव है और मेरी आंखों में दिक्कत है और मेरा आयुष्मान कार्ड भी नहीं है फिर भी उन व्यक्तियों का वहां के प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता जी निशुल्क ऑपरेशन व इलाज करने का प्रयास करते हैं और करते भी हैं

और आपको बताते चले की कुछ दिन पहले एडिशनल सीएमओ द्वारा जांच करने का मामला संज्ञान में आया था जो कि उनके यहां प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क आपरेशन व इलाज के लिए बुला कर बताया जा रहा था तभी एडिशनल सिम पहुंचे आयुष्मान कार्ड का सर्वे करने के लिए उस दिन डॉ विवेक जो एमबीबीएस और एमडी हैं और वहां के प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता किन्हीं कारण बस गैर जनपद गए हुए थे और उनके जो कर्मचारी है वह आयुष्मान कार्ड धारकों को बुलवा कर समझाया जा रहा था तभी कुछ अराजक तत्वों के कहने पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया और अस्पताल की छवि को धूमिल करने का भी प्रयास किया गया अगर कोई दिक्कत होती तो शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क आपरेशन व इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड धारकों की सुविधा प्रदान नही होती जो की आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के लिए शान द्वारा जो सुविधा दी जाती है वह बहुत जांच पर रखें और हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन डॉक्टर की डिग्री से उपलब्ध होती है और स्टाफ की भी डिग्री लगी होती है तब कहीं हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन होता है और उसे आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने का परमिशन मिलता है आप आमजन मानस को गुमराह किया जा रहा है और अस्पताल की छवि को धूमिल गया जा रहा है इसलिए आप लोग गुमराना न हो प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के लिए चलाई जा रही है जो कि हर आयुष्मान कार्ड उसे सुविधा का लाभ ले उर्मिला आंख अस्पताल में आयुष्मान की सुविधा उपलब्ध है आप लोग जरूर सेवा का अवसर दें प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता।

28 views0 comments

Comments


bottom of page