top of page
Search
alpayuexpress

उपलब्धि के लिए मंच पर हुई सम्मानित!...अहमदाबाद में अनामिका कुमारी ने बाल विज्ञान में लहराया परचम

उपलब्धि के लिए मंच पर हुई सम्मानित!...अहमदाबाद में अनामिका कुमारी ने बाल विज्ञान में लहराया परचम


आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर


मनिहारी/ गाजीपुर:- भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग एवं गुजरात काउन्सिल फ़ॉर साइन्स एवं टेक्नोलाजी (गुजकोस्ट) द्वारा अहमदाबाद में आयोजित 30 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों व सउदीअरब, ओमान, कुवैत, सहित 5 खाड़ी देशों के कुल 635 बाल वैज्ञानिकों व शिक्षक, वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक व ‘विकास’ प्रयागराज के निदेशक डा. एस.के. सिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी निरंजन लाल, डा. गरिमा यादव, सन्तोष कुमार पाण्डेय, विनिता सिंह, गोपाल कृष्ण गुप्ता,अर्पणा गुप्ता, ज्योति सोनी सहित 8 शिक्षक,व 20 बाल वैज्ञानिक गुजरात साइंस सिटी अहमदाबाद में 27 से 31 जनवरी को शामिल हुए।इस राष्ट्रीय आयोजन में जनपद गाजीपुर के ब्लाक मनिहारी के ग्रामिण अंचल में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के विज्ञान शिक्षक सन्तोष कुशवाहा ( ब्लाक स्काउट मास्टर) के मार्गदर्शन में अनामिका कुमारी और स्वाती सिंह की टीम ने ‘ विद्यालय की प्रार्थना सभा में बालिकाओं को चक्कर आकर गिर जाना के कारण और उसके समाधान ’ विषय पर अपने लघु शोधपत्र को प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय आयोजक द्वारा डा. एस के सिंह व टीम यूपी को इस उपलब्धि के लिए मंच पर सम्मानित किया गया। राज्य शैक्षिक समन्वयक डा. विजय कुमार, वैज्ञानिक सुनील दुबे सहित राज्य आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page