top of page
Search
  • alpayuexpress

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान!...भाजपा प्रत्‍याशियो को जिताने के लिए मतदाताओ से अपील है कि

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान!...भाजपा प्रत्‍याशियो को जिताने के लिए मतदाताओ से अपील है कि भाजपा को गाजीपुर में सिक्‍सर लगाने के लिए आशीर्वाद दें


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर निकाय चुनाव को उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गांधीपार्क आमघाट में नगर पालिका गाजीपुर के चुनाव में अध्‍यक्ष पद के भाजपा प्रत्‍याशी सरिता अग्रवाल व 25 भाजपा सभासदो सहित सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के भाजपा प्रत्‍याशियो को जीताने का अपील किया। डिप्‍टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि हम कमल का फूल खिलाने के लिए आया हूं और सम्‍मानित नगर पालिका के मतदाताओ से अपील है कि भाजपा को गाजीपुर में सिक्‍सर लगाने के लिए आशीर्वाद दें। उन्‍होने कहा कि 13 मई को मतगणना के बाद सपा-बसपा और कांग्रेस का एक साथ सफाया हो जायेगा। उन्‍होने कहा कि 100 मे 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, बंटवारे में भी हिस्‍सा हमारा है क्‍योंकि हमने सबका साथ-सबका विकास किया है, कमल का फूल विकास की गारंटी है, सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारो ने राजनीति का अपराधीकरण किया है। उन्‍होने गाजीपुर के मतदाताओ से अपील किया है कि विधानसभा में भाजपा के घावों को भरने का यह सही मौका है। सपा साफ हो गयी है, बसपा का पता नही है। गाजीपुर से गाजियाबाद तक बीजेपी की लहर चल रही है, यूपी का सम्‍मान पूरे देश में बढ़ रहा है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष भानूप्रताप सिंह व संचालन रासबिहारी राय ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, विजय मिश्रा, सुभाष पासी, रामनरेश कुशवाहा, संतोष जायसवाल, विनोद अग्रवाल, कृष्‍णबिहारी राय, लोकसभा प्रभारी सुनील उपाध्‍याय, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, ओमप्रकाश राय आदि लोग उपस्थित थे। आये हुए लोगो के प्रति आभार नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के भाजपा प्रत्‍याशी सरिता अग्रवाल ने किया।

3 views0 comments
bottom of page