उपभोक्ताओं के लिये सिरदर्द बना!...श्रीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास का केबल बॉक्स, एक माह में चौथी बार जला
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नंदगंज। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के 33 केवीए मेन लाइन का केबल बाक्स श्रीगंज स्थित रेलवे क्रासिंग के पास आए दिन जलना बिजली कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के लिये सिरदर्द हो गया है। एक माह में एक ही जगह पर चौथी बार केबल बाक्स जल चुका है। दोयम दर्जे का केबल बाक्स लगाने के चलते ऐसी स्थिति हो रही है। बार-बार केबल बाक्स जलने से विद्युत आपूर्ति कई घंटे बाधित रहती है। जिससे उपभोक्ता को बिजली के अभाव में हर कार्यों में व्यवधान का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्युत कर्मचारी भी धूप में उसे बनाने में परेशान होते है। उपकेंद्र के अवर अभियंता सूर्यनाथ ने बताया कि केबल बाक्स जलने पर हर बार नया केबल बाक्स लगाया जाता है। गुणवत्ता के बारे में उन्होंने कहा कि स्टोर से जो मिलता है, वही लगाया जाता है। वहीं उपभोक्ताओं का मानना है कि केबल बाक्स की गुणवत्ता ठीक नहीं होती, इसलिए जलता है।
Comments