उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह ने!....अवैध गांजा सहित अपराधी को किया गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Oct 8, 2022
- 1 min read
मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह ने!....अवैध गांजा सहित अपराधी को किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने 750 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा मय हमराही आरक्षीगण दिलीप कुमार, विमल कुमार यादव व प्रभाकर मिश्र क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के तलाश में थे। उसी दौरान जब पुलिस टीम महादेवा मन्दिर के सामने पहुँची थी तो मोटरसाईकिलों की रोशनी मे देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे झोला लिए हुये आ रहा है। उसके पास आने पर जब उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने शक होने पर उसे दौड़ाकर घेरकर मंदिर से बच्छलपुर की तरफ जाने वाली रोड पर ही पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति कि जामा तलाशी में उसके पास से 750 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त नारद चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी निवासी शाहनिन्दा वार्ड नं. 14 कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कायम करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
Comments