उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने किया!..धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के भितरी मोड़ स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। इस दौरान केंद्र पर किसान नहीं आए थे, जिसके चलते शुक्रवार को केंद्र पर खरीद शून्य रही। इसके पश्चात उन्होंने खरीद पंजिका की जांच की तो पता चला कि 21 फरवरी के बाद से किसान गेहूं बेचने आए ही नहीं हैं। केंद्र प्रभारी से एसडीएम ने आवश्यक वार्ता की और दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि फरवरी माह में इस केंद्र पर खरीद की स्थिति काफी कम हो जाती है, क्योंकि किसान अपनी फसल पहले ही बेच चुके होते हैं। फरवरी महीना एक तरह से अतिरिक्त समय होता है कि जो छूटे किसान हैं, वो बिक्री कर लें। बताया कि यहीं के दूसरे केंद्र पर तो जनवरी में ही किसानों ने अपनी फसल बेच ली थी।
Comments