उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक!...त्योहारों के चलते शनिवार की सप्ताहिकी बंदी पर खुलेगी दुकान:-राजेश मद्धेशिया अध्यक्ष
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आवास पर आयोजित हुई। जिसमें दीपावली ,धनतेरस ,डाला छठ के त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़ और व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए दुल्लहपुर और ग्रामीण इलाकों में सप्ताहिक की बंदी शनिवार को होती रही है लेकिन इस शनिवार को सराफा, बर्तन , सहित सभी दुकान खुलेगी। इस बैठक में संतोष गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिय, विनोद मद्धेशिया, व्यापारी लोग मौजूद रहे।
Kommentarer