- alpayuexpress
उत्तर प्रदेश में अब तक 3758 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले
(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट )
मई गुरुवार 14-5-2020
उत्तर प्रदेश में अब तक 3758 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले
तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1238 हुई
यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1707 हुई
यूपी में 1965 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
अब तक आगरा 791, लखनऊ 264, गाजियाबाद 150, नोएडा 249, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 308, पीलीभीत 6, मुरादाबाद 135, वाराणसी 90, शामली 32, जौनपुर 12, बागपत 25, मेरठ 274, बरेली 11, बुलंदशहर 75, बस्ती 41, हापुड़ 60, गाजीपुर 10, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 194, हरदोई 4, प्रतापगढ़ 16, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 21, महाराजगंज 9, हाथरस 19, मिर्जापुर 7, रायबरेली 50, औरैया 18, बाराबंकी 7, कौशांबी 5, बिजनौर 44, सीतापुर 26, प्रयागराज 21, मथुरा 56, बदायूं 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, कासगंज 7, इटावा 2, संभल 30, उन्नाव 6, कन्नौज 21, संत कबीर नगर 32, मैनपुरी 13 गोंडा 21, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 9, अलीगढ़ 63, श्रावस्ती 12, बहराइच 26, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 37, झांसी 30, गोरखपुर 6, कानपुर देहात 4, सिद्धार्थनगर 30, देवरिया 3, महोबा 3, कुशीनगर 2, अमेठी 11, चित्रकूट 8, फतेहपुर 6, हमीरपुर 1, ललितपुर 1, सोनभद्र 1, फर्रुखाबाद 8, बलिया 1, अंबेडकरनगर 2, चंदौली 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले
यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले
यूपी में अब तक 50673 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले
9510 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया
यूपी में अब तक कोरोना से 86 मरीजों की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 14, हापुड़ 1, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 9, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 3, संतकबीरनगर 1, ललितपुर एक मरीजों की मौत
यूपी में आज 116 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले