- alpayuexpress
उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में हुई बारिश
जुन मंगलवार 30-6-2020
( अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता बरकरार है और पिछले 24 घंटों के दौरान इन भागों के अनेक हिस्सों में वर्षा हुई।
आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और राज्य के इन इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई।
इस दौरान अयोध्या में सबसे ज्यादा 12 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा तरबगंज में 11, अकबरपुर और हरदोई में नौ-नौ, चंद्रदीप घाट में सात, हर्रैया, गोंडा और बाह में छह-छह, मुसाफिरखाना, हमीरपुर और पट्टी में पांच-पांच, काकरधारी घाट, शारदा नगर, ज्ञानपुर, प्रतापगढ़, अकबरपुर, फैजाबाद, महाराजगंज और झांसी में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी इलाकों के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जबकि पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है ऐसा ही मौसम आगामी एक जुलाई तक बने रहने के आसार है।