top of page
Search
  • alpayuexpress

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक संघ का!...अधिवेशन, संगोष्ठी, एवं सम्मान समारोह पूर्वक हुआ सम्पन्न

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक संघ का!...अधिवेशन, संगोष्ठी, एवं सम्मान समारोह पूर्वक हुआ सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक संघ जनपद शाखा का अधिवेशन, संगोष्ठी, एवं सम्मान समारोह लंका मैदान में स्थित सभागार में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों से सारे मतभेद भुलाकर एकजुट हो कर संघर्ष करने की अपील करते हुए संगठन के गौरव पूर्ण संघर्ष के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। निर्वाचन अधिकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने चुनावी प्रक्रिया पूरी की।

समारोह के मुख्य आयोजक संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय एवं महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त सदस्यों का उत्साह वर्धन कर सम्मानित करते हुए प्रदेश, मंडल, समीपवर्ती जनपद के आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन एवं समस्त सहयोगी संगठनों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने गाजीपुर के संगठन को पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर स्थापित करने पर जिला के अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय एवं महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए अन्य जिलों को भी गाजीपुर की कार्यशैली के अनुकरण की सलाह दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। मंचासिन अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्याम नारायण राय, राम सेवक यादव, कैलाश दुबे, राजनाथ यादव, ललिता यादव, अशोक सिंह, जयप्रकाश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, ललिता यादव, उर्मिला राय, मधुबाला सिंह, रामचंद्र राम, सुभास सिंह, रमाकांत, बृजेश सिंह, शशांक शेखर, हरेराम, विवेक सौरभ, दिनेश यादव, पारस नाथ सिंह, दया शंकर राय, अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अजय द्विवेदी सहित संघ के सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन सत्येंद्र सिंह ने किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page