top of page
Search
  • alpayuexpress

उत्कृष्ट कार्य करने हेतु!...गाजीपुर की सहायक अध्यापिका को मिला टीचर्स आइकन अवार्ड

उत्कृष्ट कार्य करने हेतु!...गाजीपुर की सहायक अध्यापिका को मिला टीचर्स आइकन अवार्ड


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। "उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा" के द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह रूड़की, हरिद्वार उत्तराखंड के नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गाज़ीपुर बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एसआरजी प्रीति सिंह को आयोजित टीचर्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में देश भर से आये सवा सौ शिक्षकों को टीचर्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डा0 प्रिया जाडू और एससीआरटी के सहायक निदेशक कृष्णानन्द विल्जवाड़ उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एसआरजी प्रीति सिंह शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के कम्पोजिट विद्यालय परतापीपुर मे सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। ये अपने नवाचार व गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य के लिए जानी जाती हैं। इनके द्वारा महिला सशक्तिकरण व बालगीत आदि गतिविधियां बहुत अधिक संख्या में देखी जाती हैं। उत्तराखंड में टीचर्स आइकॉन अवार्ड मिलने पर प्रीति सिंह को लोगों ने शोसल मिडिया के माध्यम से बधाई सन्देश दिया। उन्हें जानने वालों ने शुभकामनाएं देते हुए इस कामयाबी को उनके लगन और प्रतिभा का नतीजा बताया।

2 views0 comments
bottom of page